दोस्तों आज हम इस POST से जानेंगे की हम ENGLISH GRAMMAR के RULES पढने के बाद भी और उन्हें याद करने के बाद भी ENGLISH क्यों नहीं बोल पाते , जबकि MARKET में इंग्लिश सीखने की कई तरह की BOOKS और INSTITUTE available (उपलब्ध) हैं।
हाँ स्कूल में जरूर सीखे होंगे या याद किये होंगे ,,,,पर कभी सोचा की क्यों सीखे या याद किये थे ,,,,या अगर मैं कहूँ की आपने स्कुल में जो भी सीखा या याद किया वो क्यों किया था ,,,तो आप यही बोलेंगे की EXAMS PASS करने के लिए या अच्छे MARKS के लिए और ये सच है की ज्यादातर लोगो ने सिर्फ EXAMS पास करने के लिए ही ENGLISH GRAMMAR RULES पढ़े।
और अगर मै कहूँ कि वो GRAMMAR RULES भी मज़बूरी या मन मार के पढ़े , तो झूठ नहीं होगा।
बार बार आपने यही किया जब जब GRAMMAR RULES पढने पड़े , उन्हें मज़बूरी में पढ़ा और EXAM देकर उन RULES से अपना पीछा छुड़ाया और ऐसा करते करते आपको GRAMMAR RULES से आपको नफरत सी हो गयी और जब जब आपने कोई SPOKEN ENGLISH की कोई बुक खोली तो आपको उसे कुछ दिन पढ़ा और जैसे ही उस BOOK में GRAMMAR RULES देखे , उस किताब को बंद कर दिया या आप ENGLISH नहीं सीख पाये ,,,क्यूंकि जिस से आप बचपन से बचते रहे , वही GRAMMAR RULES आपको परेशान करने आ गए।
अगले पोस्ट में हम जानेंगे की हम ENGLISH GRAMMAR RULES को कैसे आसानी से समझ सकते है और कैसे आसानी से GRAMMATICAL ENGLISH बोल सकते है।
क्या आपने कभी NOTICE किया कि आपने GRAMMAR के RULES कब सीखे या याद किये थे।
और अगर मै कहूँ कि वो GRAMMAR RULES भी मज़बूरी या मन मार के पढ़े , तो झूठ नहीं होगा।
बार बार आपने यही किया जब जब GRAMMAR RULES पढने पड़े , उन्हें मज़बूरी में पढ़ा और EXAM देकर उन RULES से अपना पीछा छुड़ाया और ऐसा करते करते आपको GRAMMAR RULES से आपको नफरत सी हो गयी और जब जब आपने कोई SPOKEN ENGLISH की कोई बुक खोली तो आपको उसे कुछ दिन पढ़ा और जैसे ही उस BOOK में GRAMMAR RULES देखे , उस किताब को बंद कर दिया या आप ENGLISH नहीं सीख पाये ,,,क्यूंकि जिस से आप बचपन से बचते रहे , वही GRAMMAR RULES आपको परेशान करने आ गए।
इसलिए अब आप कैसे उन RULES को याद करके ENGLISH SPEAKING कर सकते हो। कभी नहीं कर सकते। क्यूंकि RULES को याद नहीं किया जाता ,,सिर्फ और सिर्फ समझा जाता है और जो लोग समझते है वही ENGLISH SPEAKING आसानी से कर लेते है।
अगले पोस्ट में हम जानेंगे की हम ENGLISH GRAMMAR RULES को कैसे आसानी से समझ सकते है और कैसे आसानी से GRAMMATICAL ENGLISH बोल सकते है।
No comments:
Post a Comment