Friday, 4 July 2014

GRAMMAR जानने से पहले ENGLISH बोलना शुरू करे : E CHAMP TIP 3

FRIENDS पिछले पोस्ट में मैंने आपसे वादा किया था की हम GRAMMAR RULES के चक्कर में  पड़े बिना कैसे GRAMMATICAL ENGLISH बोलेंगे।

चलिए शुरुआत करते है :

FRIENDS मैंने अपने करियर में हज़ारो STUDENTS को इंग्लिश बोलनी सिखाई और जो बोलने में सफल हो गए और जो नहीं हो पाये ,,,उन दोनों में सिर्फ एक ही DIFFERENCE पाया

जो कुछ समय बाद अच्छी ENGLISH बोलने लगे ,,,,उन्होंने पहले दिन से ही सिर्फ बोलना शुरू कर दिया 
और जो नहीं बोल पाये ,,उन्होंने पहले दिन से ही GRAMMAR के बारे में सोचना शुरू कर दिया 

शायद आप समझ गए होंगे की मैं  क्या बोलना चाहता हूँ।  

और अब आपको समझ आ गया  होगा क़ि  आपको STARTING में इंग्लिश बोलने के लिए सिर्फ इंग्लिश बोलना है , न की सही इंग्लिश बोलने के लिए बोलना है ,,,,,

आप बोलना तो शुरू करो ,,,,हाँ मैं कह रहा हूँ की आप सिर्फ बोलना शुरू तो करो ,,,GRAMMAR तो अपने आप आने वाले POSTS के जरिये मैं बता दूंगा जैसे कई हज़ार बच्चो को बताई।  


अगले POST में हम जानेंगे की हमे शुरुआत में कौन कौन से SENTENCES बोलने शुरू करने है और किन लोगो के साथ हमे शुरुआत करनी है।  






No comments:

Post a Comment