Thursday, 3 July 2014

GRAMMAR RULES रटे बिना बोले GRAMMATICAL इंग्लिश (RIGHT ENGLISH)

GRAMMAR RULES  रटे  बिना बोले GRAMMATICAL इंग्लिश (RIGHT ENGLISH) 


Friends इस से पहले POST में आप लोगो ने जाना था कि GRAMMAR RULES को याद करके आप सिर्फ EXAMS पास कर सकते हो , पर GRAMMATICAL इंग्लिश नहीं बोल सकते और अगर नहीं बोल सकते, तो प्रश्न उठता है की ---- 

हम कैसे GRAMMATICAL ENGLISH ( RIGHT ENGLISH) बोल सकते है ?????

क्या आप अपनी मातृभाषा GRAMMATICAL बोलते हो ,,,हाँ हम सभी अपनी मात्रभाषा बिना GRAMMAR RULES रटे बिना GRAMMATICAL बोलते हैं।  और ये हम इसलिए बोल पाते हैं क्यूंकि 

हम अपनी मातृभाषा बचपन से ही GRAMMATICAL MISTAKES करते करते एक दिन पूरी तरह से RIGHT हिंदी बोलने लगते हैं।  इसके लिए हम GRAMMAR APPLY तो करते है पर कभी अलग से GRAMMAR पढते या रटते नहीं , जबकि ENGLISH बोलने या सीखने के लिए हम GRAMMAR अलग से पढ़ते या रटते हैं और इसलिए जब बोलना होता है या लिखना होता है इंग्लिश में ,,तो हमारे दिमाग में GRAMMAR RULES की खिचड़ी बन जाती है और हम  CONFUSE हो जाते हो।   

आईये आज से हम जानेंगे की GRAMMAR RULES को बिना रटे या पढे कैसे GRAMMATICAL ENGLISH  बोल सकते हैं।    

LET'S START  PRACTICING  ENGLISH  SPEAKING & WRITING FROM TODAY
(आईये आज से शुरू करें GRAMMATICAL ENGLISH बोलना और लिखना )  

No comments:

Post a Comment