DIFFERENCE AMONG
VERB , ADJECTIVE & ADVERB :
कहाँ किसका कैसे प्रयोग करें
VERBS उन शब्दों को कहते है जो किसी भी क्रिया या ACTION के होने को बतलाते हैं
ACTIONS भी तीन प्रकार के होते हैं
1. Physical Action (शारीरिक क्रिया) : Run , Swim , Eat , Dance , Write etc.
2. Mental Action (मानसिक क्रिया ) : Think , Dream etc.
3. Heart Action (भावनात्मक क्रिया) : Love , Like , Hate , Care etc.
जो शब्द क्रिया या verb होता है उसका प्रयोग Different Forms में होता है या अगर हम कहें की जो शब्द
verbs होते है सिर्फ उन्ही की different forms होती है जो tense बदलने के साथ बदलती है।
verbs होते है सिर्फ उन्ही की different forms होती है जो tense बदलने के साथ बदलती है।
जैसे EAT ATE EATEN EATING
SPEAK SPOKE SPOKEN SPEAKING
VERBS हमेशा HELPING VERBS के साथ use होते हैं।
( सिर्फ Present simple & Past Simple tense को छोड़कर )
जहाँ Helping Verb होता है ,,वहां उसके बाद Verb Use होता ही होता है।
ADJECTIVES : Adjectives वो शब्द होते हैं जो किसी व्यक्ति , वास्तु या जगह की विशेषता बताते हैं।
जैसे सुन्दर ( Beautiful ) , INTELLIGENT, खुश (HAPPY) , दुखी (SAD) , अमीर (RICH) , POOR , QUALIFIED etc.
ADJECTIVES को तीन Categories में बांटा जा सकता है
Qualities (गुण ) : ईमानदार (Honest) , आज्ञाकारी ( Obedient) , सच्चा (Truthful)
Characteristics /Traits (विशेषता / पहचान ) : पतला (Thin) , मोटा (Fatty), Small , Big , Beautiful
Condition (अवस्था ) : खुश(Happy) , दुखी( Sad ) , टूटा हुआ (Broken) , फंसा हुआ (Stuck)
ADVERB = Adjective + Verb = Adjective of a Verb = किसी भी कार्य की विशेषता बताने वाले शब्द या वो शब्द बताते हैं की कोई भी कार्य कैसे होता है।
जैसे : 1. रवि तेज़ दौड़ता है। कैसे दौड़ता है == तेज़ (FAST : Adverb )
RAVI runs fast
2. शीतल बहुत धीमे बोलती है। कैसे बोलती है == धीमे (Softly : Adverb)
Sheetal speaks softly
RAVI runs fast
2. शीतल बहुत धीमे बोलती है। कैसे बोलती है == धीमे (Softly : Adverb)
Sheetal speaks softly
No comments:
Post a Comment