Friday 5 September 2014

कैसे बनें CHAMPION GRAMMAR TENSES में : CHAPTER 3

CHAPTER  -- 3 

FRIENDS पिछले POST / ARTICLE  (Chapter 2) में हमने TENSES , SUB-TENSES और
VERB FORM (V.F) + HELPING VERB (H.V) के COMBINATION के बारे में जाना था।
इस POST से हम GRAMMAR के FIRST TENSE (PRESENT TENSE ) , PRESENT TENSE
के SUB TENSES और उनके  उनके बीच में अंतर  के बारे में जानेंगे।

इस CHAPTER में हम 3 POINTS DISCUSS करेंगे

1.  PRESENT TENSE के दो SUB - TENSES : PRESENT INDEFINITE (ACTION HABIT)
& PRESENT CONTINUOUS (ACTION IN MOTION) 
2. इन दो SUB TENSES में  SENTENCES कैसे लिखे या बोले जाते हैं।
3. इन दो SUB TENSES में DIFFERENCE क्या है


FRIENDS आइये कुछ  EXAMPLES से ऊपर दिए हुए  3 POINTS समझते हैं।

1.  में सुबह नाश्ता   8 बजे  करता हूँ।  
2.  में अभी   NARULA RESTAURANT में   CHOWMIN खा रहा हूँ।  
3.  मुझे  3rd LECTURE  में  बहुत नींद आती है।
4.  में अब नहीं पढ़ रहा हूँ , मुझे बहुत नींद आ रही है।
5.  विराट कोहली हर मैच में आक्रामक खेलता है
6.  विराट कोहली आज के मैच में रक्षात्मक खेल रहा है।
7.  DEHRADUN में   RAINY  SEASON में बहुत बारिश होती है।   
8 . DEHRADUN में इन दिनों काफी बारिश हो रही है।
9.  INDIA हर साल एक या दो  TOURNAMENTS जीतती है।  
10  INDIA इस साल हर  TOURNAMENT जीत रही है।  

RED COLOUR वाला  TIME / SITUATION  के बारे में बता रहा है।
BLUE COLOUR वाला   ACTION / VERB के बारे में बता रहा है।

SENTENCES  1 , 3 , 5 , 7 , 9  Present Indefinite or ACTION HABIT हैं
क्योंकि इस में जो TIME/ SITUATION है
और उसमे  होने वाला ACTION  , वो अपने को दोहरा रहा  है और जब ACTION अपने आप को
दोहराता  है तो वो HABIT बन जाता है इसलिए इसे ACTION HABIT बोलते है
, पर जब SENTENCE बोला जा रहा है ,,तब वो TIME और ACTION दोनों ही नहीं हो रहे हैं।
जैसे  3rd Lecture , जब-जब क्लास होगी ,
 तब तब 3rd Lecture होगा और तब -तब नींद आएगी।
वैसे ही जब- जब 8 बजेंगे , तब -तब नाश्ता होने का ACTION  होगा।


SENTENCES  2 , 4 , 6 , 8 , 10 Present Continuous or Action
in Motion हैं क्योंकि इस में जो TIME/ SITUATION है , वो दोनों ही
SENTENCE बोलते हुए घटित हो रहे हैं या कहे की ACTION जो है वो MOTION में है।


FRIENDS अगले ARTICLE में हम  जानेंगे कि Present Indefinite (Action Repeat) और
Present Continuous (Action in Motion) में  SENTENCES ENGLISH में कैसे लिखे जाते हैं
और उनमे   V.F + H.V के कौन -कौन से   Combinations लगते हैं।

No comments:

Post a Comment