Friday 5 September 2014

Difference Among Don't/Doesn't , Can't & Shouldn't : कहाँ किसका कैसे प्रयोग करें

Difference Among  
Don't/Doesn't , Can't  &  Shouldn't  : 
कहाँ किसका कैसे प्रयोग करें 



Friends आज इस ARTICLE से हम PRESENT TENSE के NEGATIVE SENTENCES में USE
होने वाले HELPING VERBS के बारे में जानेंगे और इन HELPING VERBS के बीच में क्या अंतर है ये
भी समझेंगे।

Do not (Don't) और  Does not (Doesn't) का प्रयोग Present Tense के उन sentencesमें होता है
जहाँ कर्ता (Doer/Subject) कोई कार्य को नहीं करने की HABIT में होता है

Don't aur Doesn't  Verb की First Form  के साथ use  होते हैं V :  Don't + V(1)  & Doesn't + V(1)
I , YOU और एक  से ज्यादा इंसान या वस्तु के साथ हम Don't Use करते हैं
I ,  YOU और एक  से ज्यादा इंसान या वस्तु को छोड़कर बाकी सब के साथ हम Doesn't Use करते हैं

Ex : मैं  सुबह 5  बजे नहीं उठता हूँ    (I don't get up at 5 am )
मैं ENGLISH में बात नहीं करता हूँ  ( I don't speak in English)
मेरे पापा SMOKING नहीं करते हैं   ( My Father doesn't smoke )
मेरी माँ ठन्डे पानी से नहीं नहाती है नहाती है ( My mother doesn't bath with cold water )


Can not ( Can't ) का प्रयोग Present Tense के उन sentencesमें होता है
जहाँ कर्ता कोई कार्य को करने में असमर्थ होता है या कहें कि वो वह कार्य कर ही नहीं सकता है।

can't का प्रयोग Verb की First Form  के साथ होता है
Ex :  मेरे पैर में चोट चोट है, इसलिए में भाग नहीं सकता
 ( Since I have an injury in my leg , that's why I can't run )

   मैं  English में बोल नहीं सकता , क्योंकि मुझे English नहीं आती है
( I can't speak in English , because I don't know English)

  मेरे पापा Car नहीं चला सकते हैं क्योंकि उनको Car चलाना नहीं आती
( My father can't drive a car , because he doesn't know driving )

Should not (Shouldn't ) का प्रयोग Present Tense के उन sentencesमें होता है
जहाँ कर्ता (Doer/Subject) कोई कार्य न करने की सलह दी जाती है

Shouldn't  का प्रयोग Verb की First Form  के साथ होता है

Ex:  तुम्हारे exams  पास हैं , तुम्हे ime waste नहीं करना चाहिए।
     ( Your exams are near , you shouldn't waste time )

     तुम्हे बुखार है , तुम्हे cold drink नहीं पीनी चाहिए
      ( You have fever , you shouldn't drink cold drink )

     रवि को ऐसे बात नहीं करनी चाहिए।
     ( Ravi shouldn't talk like this )


No comments:

Post a Comment