दोस्तों आज इस POST के जरिये आप लोग वो सबसे IMPORTANT और जरुरी TIP जानेंगे जिसे
USE करके आप लोग इंग्लिश क्या कोई भी लैंग्वेज सिखने का गुरु मन्त्र जान जायेंगे।
जब आपने पहली बार माँ शब्द सुना तो जब जब माँ सामने आई तो आपने उस मौके पे माँ शब्द बोला
इस शब्द को आप पहले ही दिन से सही उच्चारण (PRONOUNCE) नहीं कर पाये और बार बार दोहराने के बाद ही आपको ये शब्द सही से बोलना आया। इसी तरह आपने और शब्द भी SITUATION अनुसार सुने और उन्हें बार बार उसी SITUATION पर दोहराने पर कुछ PRONUNCIATION MISTAKES के साथ बोलते हुए अंततः सही प्रकार से बोल पाये।
आप शब्दों को SITUATION अनुसार सुन सुन दोहराते रहे और शब्दों को जोड़ जोड़ कर वाक्य (SENTENCES) बनाते गए और अपनी पूरी भाषा बिना किसी किताब या कोचिंग के बोलना सीख गए।
यही बात आपके इंग्लिश के कुछ कॉमन सेन्टेन्सेस को बोलते हुए भी लागू होती है जिन्हे आप बड़े COMFORTABLY बोल लेते हो क्यूंकि आप इन SENTENCES को बार बार दोहराते हो
ये सब सेन्टेन्सेस आप तभी बोल पाये क्यूंकि आपने इन्हे पहले सुना और फिर बोला बार बार ,,,परन्तु अगर आप इतने सेन्टेन्सेस इंग्लिश के सुनते भी नही तो कभी बोल भी नही पाते।
USE करके आप लोग इंग्लिश क्या कोई भी लैंग्वेज सिखने का गुरु मन्त्र जान जायेंगे।
E-Champ Tip 1 : LISTENING IS THE FIRST STEP FOR LEARNING ANY LANGUAGE
सुनना ही पहला STEP है कोई भी भाषा सिखने के लिए
आइये जाने कैसे : - दोस्तों आपसे एक सरल सा सवाल पूछता हूँ की आपने अपनी MOTHER LANGUAGE बोलनी कैसे सीखी और पहले कुछ शब्द कैसे बोले ?
क्या कोई किताब पड़के या कोई कोचिंग इंस्टिट्यूट ज्वाइन करके या कोई ग्रामर
या लैंग्वेज का टूशन लगाके ???????
बिलकुल नहीं इनमे से कोई भी OPTION सही नहीं है। आप सभी को पता है की आपने अपनी MOTHER LANGUAGE औरो से सुनके ही सीखी और आज आप अपनी मात्रभाषा GRAMMATICAL भी बोलते हो और PROPER WORDS भी USE करते हो बिना किसी किताब पड़े या कोचिंग लिए .
हमने इस PATTERN को FOLLOW किया हिंदी या अपनी मातृभाषा सिखने के लिए
LISTEN A WORD or A SENTENCE ------ SPEAKING THE SAME WORD or SENTENCE
(in a particular situation) (in the same situation again)
जब आपने पहली बार माँ शब्द सुना तो जब जब माँ सामने आई तो आपने उस मौके पे माँ शब्द बोला
इस शब्द को आप पहले ही दिन से सही उच्चारण (PRONOUNCE) नहीं कर पाये और बार बार दोहराने के बाद ही आपको ये शब्द सही से बोलना आया। इसी तरह आपने और शब्द भी SITUATION अनुसार सुने और उन्हें बार बार उसी SITUATION पर दोहराने पर कुछ PRONUNCIATION MISTAKES के साथ बोलते हुए अंततः सही प्रकार से बोल पाये।
आप शब्दों को SITUATION अनुसार सुन सुन दोहराते रहे और शब्दों को जोड़ जोड़ कर वाक्य (SENTENCES) बनाते गए और अपनी पूरी भाषा बिना किसी किताब या कोचिंग के बोलना सीख गए।
यही बात आपके इंग्लिश के कुछ कॉमन सेन्टेन्सेस को बोलते हुए भी लागू होती है जिन्हे आप बड़े COMFORTABLY बोल लेते हो क्यूंकि आप इन SENTENCES को बार बार दोहराते हो
जैसे ----- MAY I COME IN SIR
I LOVE YOU SO MUCH or I LIKE YOU SO MUCH
I KNOW or I DON'T KNOW
THANK YOU or SORRY
DO YOU LIKE ME इत्यादि ..............................
No comments:
Post a Comment