दोस्तों मैंने पिछले पोस्ट में बताया था की LISTENING IS THE FIRST STEP FOR SPEAKING , और आप लोग उस पोस्ट के आधार पर समझ गए होंगे की हमारे चारो तरफ हर रोज लाखों ENGLISH WORDS बोले जाते है जिन्हे हम SAME SITUATION में बार बार की प्रैक्टिस से बोल सकते है।
आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की पहले दिन से ही आप ENGLISH बोलना कैसे शुरू कर सकते है।
इंग्लिश बोलने के लिए सबसे पहली जरुरी बात ये है की आपके सामने वाला इंसान आपसे किस भाषा में COMFORTABLE है। अगर आज तक आपने अपने दोस्तों के साथ इंग्लिश में कभी बात नहीं की , तो आपका इंग्लिश में बोलने की कोशिश करना उनके लिए इन NEW CHANGE होगा और हम सभी जानते है की
आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की पहले दिन से ही आप ENGLISH बोलना कैसे शुरू कर सकते है।
इंग्लिश बोलने के लिए सबसे पहली जरुरी बात ये है की आपके सामने वाला इंसान आपसे किस भाषा में COMFORTABLE है। अगर आज तक आपने अपने दोस्तों के साथ इंग्लिश में कभी बात नहीं की , तो आपका इंग्लिश में बोलने की कोशिश करना उनके लिए इन NEW CHANGE होगा और हम सभी जानते है की
HUMAN BEHAVIOR RESISTS CHANGE
इंसान परिवर्तन को सहजता से नहीं स्वीकारता
इसलिए वो आपके इंग्लिश बोलने के प्रयास को सहजता से नहीं स्वीकारेंगे क्यूंकि वो इस तरह अपने COMFORTABLE ZONE से UNCOMFORTABLE ZONE में आ जायेंगे और हर व्यक्ति अपने COMFORTABLE ZONE में रहना चाहता है।
इसलिए आपने देखा होगा की जब जब आपने अपने दोस्तों , रिस्तेदारो या घरवालो के साथ इंग्लिश बोलने की शुरुवात की होगी ,, तब आपको बहुत कम लोगो ने MOTIVATE किया होगा और यही बात आप पर भी लागू होती है।
तो प्रश्न उठता है की इंग्लिश बोलने की प्रैक्टिस कैसे START की जाये ??????
चूँकि CHANGE को हर कोई धीरे धीरे अपनाता है ,,,इसलिए आपको पहले दिन से ही पूरा सेंटेंस इंग्लिश में बोलने की कोशिश नहीं करनी होगी , बल्कि कुछ ENGLISH WORDS से स्टार्ट करना होगा
जैसे
में आजकल बहुत परेशान हु यार ------ में आजकल बहुत TENSED हु यार
मेरा सोने का कोई एक टाइम नहीं है ------ मेरा SLEEPING TIME FIXED नहीं है
मेरा भाई मुझ पर बहुत विश्वाश करता है ---- मेरा BROTHER मुझ पर बहुत TRUST करता है
इस मौके को गवाना मत --- इस OPPORTUNITY को LOOSE मत करना
तुम्हे गाड़ि चलते हुए सरे ट्रैफिक नियमो को पालन करना चाइये --- तुम्हे DRIVING करते हुए TRAFFIC RULES FOLLOW करने चाहिए
ऊपर दिए गए EXAMPLES से यह बात CLEAR हो जाती है की आपको अपने हर SENTENCE में ENGLISH WORDS USE करने चाहिए जैसे मैंने इस SENTENCE में SEVEN to EIGHT ENGLISH WORDS USE किये है।
अगर आप DAILY HINDI SPEAK करते हुए हर SENTENCE में ENGLISH WORDS USE करना START कर देंगे तो आपके आस पास के लोगो को इस CHANGE को ACCEPT ( अपनाने ) में कोई DIFFICULTY नहीं होगी और आप भी GRADUALLY (धीरे -धीरे ) ENGLISH SPEAKING START कर दोगे WITHOUT MAKING MISTAKES (बिना गलती किये )
SO ALL THE BEST FOR THE FIRST DAY और CHANGE को खुद पे और ओर लोगो पे लाने में TIME ले क्यूंकि ENGLISH LEARNING AND SPEAKING एक हल्का PROCESS है।
No comments:
Post a Comment