Sunday, 18 November 2018

CONDITIONAL SENTENCES ALL CASES


CONDITIONAL / HYPOTHETICAL / IMAGINARY SENTENCES
Conditional / Hypothetical Sentences वो Sentences होते हैं जिनमे किसी Result में आने के लिए कोई Conditon या Hypothesis दी हुई होती है . इसका मतलब उस Conditon को पूरा किये बिना Result नहीं आ सकता .
For Example :- 
अगर कोहली ने पहले batting ली होती तो इंडिया मैच जीत जाती .
अगर मैं तेरी जगह होता तो उसे मना कर देता
अगर तुम अभी 1 करोड़ जीत जाते हो तो तुम सबसे पहले क्या खरीदोगे
अगर तुम मुझे कल पैसे देते हो तो मैं तुम्हारे लिए फॉर्म ले आऊँगा
अगर मेरे पास अभी फ़ोन नंबर होता तो मैं तुझे जरूर देता.
अगर आज सर क्लास में नहीं आते तो हम अभी मज़े कर रहे होते
अगर मेरी तुमसे शादी नहीं हुई होती तो आज मैं यहाँ घूम नहीं रहा होता
अगर धवन ने dive मारी होती तो वो ये रन पूरा कर लेता
रवि दुखी लग रहा है , सर ने उसे  जरुर डांटा होगा ,   डरो मत , तुमने जरुर डरावना सपना देखा होगा



NOTE : - ऊपर दिए हुए SENTENCES को तीन CATEGORIES / CASES में बांटा जाता है



CATEGORY 1 (CASE 1)  : -  PAST TO PAST :- इन CONDITIONAL SENTENCES में Condition Past में दी हुई होती है और उसका Result भी Past में ही आता है , इसलिए इसे PAST TO PAST case कहा जाता है
CONDITION (Past)       
RESULT (Past)
अगर कोहली ने पहले batting ली होती(Past)तो इंडिया मैच जीत जाती(Past) .
अगर धवन ने dive मारी होती तो वो ये रन पूरा कर लेता
 अगर तुम लेट नहीं आते तो सर तुम्हे नहीं डांटते

If S had V(3) (Past Perfect) , S would have / could have V(3)
 If Kohli had taken batting first, India would / could have won the matc
If Dhawan had dived, he would / could have completed the run
If you had not come late, Sir would not have scolded you.





CATEGORY 2 (CASE 2 ):-  PRESENT TO PRESENT / FUTURE  
CONDITION (Present)              
RESULT (Present/Future)
अगर मेरे पास अभी फ़ोन नंबर होता तो मैं तुझे जरूर देता.
अगर तुम अभी 1 करोड़ जीत जाते हो तो तुम सबसे पहले क्या खरीदोगे
अगर मैं अभी प्रधानमंत्री होता तो राम मंदिर पर अध्यादेश लाता

IF S V(2) (Past Simple) ,S would V(1)  

If I had her phone number, I would surely give you.
If YOU won 1 crore right now, what would you buy first
If I were the PM right now,I would bring ordinance on the Ram temple 



CATEGORY 3 (CASE 3) :- FUTURE SIMPLE TENSE : Future to Future 
CONDITION  ( Future )                               
RESULT  ( Future )

अगर तुम कल समय से आओगे, तो मै तुम्हारे साथ चलूँगा
अगर तुम क्लास में फस्ट पोजीशन लाओगे,.तभी मै तुम्हे बाईक दूंगा
अगर तुम मेरा पहले का कर्जा दोगे,तभी मैं तुम्हे नया उधार दूंगा

 IF S V(1)/V(1)s,es (Present Simple ), S WILL V(1)
 If you come on time tomorrow then I will go with you
 If you get 1st position in your class then only I will give you bike.
 If you return your old debts then only I will give you new credit

CATEGORY 4 (CASE 4) :- कल्पना करना कि ऐसा हुआ होगा भूतकाल में

S WOULD HAVE V(3)  /  S WOULD HAVE SURELY V(3)

रवि दुखी लग रहा है, सर ने उसे जरुर डांटा होगा 
Ravi is looking sad, Sir would have surely scolded him.
डरो मत , तुमने जरुर डरावना सपना देखा होगा
Don’t be scared you would have surely got a nightmare.
जरुर कुछ बुरा हुआ होगा : Something would have surely happened wrong
आज यहाँ सुबह बारिश हुई होगी : It would have rained in the morning today.


VERY VERY IMPORTANT NOTE : -
अगर CONDITIONAL / HYPOTHETICAL sentences में कोई एक SUBJECT अपने को दुसरे SUBJECT की जगह ASSUME करता है तो उसमे सभी SUBJECT के बाद   WERE  का प्रयोग होता है

अगर मै तेरी जगह होता  : IF I WERE YOU
अगर मै प्रधानमंत्री होता :  IF I WERE THE PRIME MINISTER
अगर रवि विनोद की जगह होता : IF RAVI WERE VINOD

CATEGORY 5 (CASE 5) : PAST TO PRESENT CONTINUOUS

CONDITION (PAST)                   
RESULT (PRESENT CONTINUOUS)

अगर आज सर क्लास में नहीं आते  तो हम अभी मैच खेल रहे होते
अगर तुमने कल पैसे दिए होते तो तुम भी अभी हमारे साथ मज़े कर रहे होते
अगर अम्पायर ने कोहली को गलत आऊट नहीं दिया होता तो अभी वो खेल रहा होता


 IF S HAD V(3) ,S WOULD HAVE BEEN V(ING)

If Sir had not come today \then we would have been playing at this time.
If you had given me money yesterday then you would have been enjoying with us
If umpire had not given Kohli out wrongly then he would have been playing now     
  




No comments:

Post a Comment